Sitapur

Feb 13 2024, 14:18

छात्र छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों से कराया अवगत

!important; border-radius:0"> ""▼

Sitapur
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >

Sitapur

Feb 13 2024, 13:21

*नई दिल्ली की टीम ने भाषा और गणित विषय में छात्रों के सीखने की गति एवं क्रम तथा दक्षताओं का लिया जायजा*

; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
nav mainsbmenu">
profile ">
!important; border-radius:0"> ""▼
Sitapur
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
Sitapur

Feb 12 2024, 16:56

लेखपालों का धरना-प्रदर्शन जारी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील प्रांगण में तहसील क्षेत्र के लेखपालों के द्वारा तहसीलदार के विरुद्ध चल रहे धरना प्रदर्शन के सातवें दिन सोमवार तक कोई भी कार्रवाई न होने से अपना धरना प्रदर्शन जारी रख्खा।

ज्ञातव्य है कि है विगत 6 फरवरी मंगलवार से लेखपाल संघ के आवाहन पर तहसीलदार लहरपुर के विरुद्ध अनवरत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लेखपाल संघ शाखा के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर लेखपालों का एक शिष्टमंडल सोमवार शाम को जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखेगा।

Sitapur

Feb 12 2024, 16:41

*सुधाकर मिश्र को लहरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की संस्तुति पर अनिल यादव महासचिव संगठन ने क्षेत्र के ग्राम ढखेरा निवासी पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष एवं ब्राह्मण चेतना परिषद के मंडल प्रभारी सुधाकर मिश्र को लहरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर।

इसी क्रम में नगर के कृष्ण कुमार मेहरोत्रा कन्हैया जी को एक बार फिर जिला महासचिव मनोनीत किए जाने पर डॉ विनोद दीक्षित, हाजी सिराज अहमद ,लल्लू राम शुक्ला, विनय त्रिपाठी, राधेश्याम चौधरी, शीलू शुक्ला आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

अपने मनोनयन पर सुधाकर मिश्रा एवं कन्हैया जी मेहरोत्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य संगठन को मजबूत बना कर घर-घर कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को पहुंचना है।

Sitapur

Feb 12 2024, 14:53

किशोरी को बहला फुसला कर भगाने में दो पर केस

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) एक ब्यक्ति ने दो लोगों पर अपनी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी शनिवार की साम घर से नित्यक्रिया के लिए गयी थी देर रात तक वापस न आने पर परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गयी लेकिन कहीं पता नहीं चल सका किशोरी के पिता ने रबी निवासी चंदन महमूदपुर थाना बिसवां व असरत अली निवासी रसूलपुर बकैया थाना सकरन पर अपनी लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sitapur

Feb 12 2024, 09:52

*मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार को मोहम्मद सईद उर्फ चीना पुत्र मोहम्मद इस्माइल 85 वर्ष निवासी मोहल्ला बागवानी टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि, गुरुवार को उसके लड़के से विपक्षी अरबाज पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला गांधीनगर से लड़ाई झगड़ा हुआ था।

वही रंजिश मानते हुए शुक्रवार को उपरोक्त व्यक्ति व हसरत अली पुत्र अशरफ, राजू पुत्र इशरत, शानू पुत्र इशरत चारों ने मिलकर पीड़ित के घर के अंदर घुसकर गंदी-गंदी गालियां दी और लात घुसों व लाठी डंडों से मारपीट की, मेरे पुत्र दानिश के द्वारा बीच बचाव करते समय उपरोक्त लोगों ने दानिश की भी जमकर मारा पीटा।

शुक्रवार को हुई मारपीट में घायल सईद उर्फ चीना को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर देखते हुए रविवार को लखनऊ रेफर कर देने पर परिजन उसे लखीमपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

सईद की मृत्यु की खबर पाकर भारी संख्या में लोग उसके आवास पर जमा हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज है और घायल की मृत्यु होने पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Feb 11 2024, 16:15

*चार पहिया वाहन की टक्कर से मजदूर घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया निवासी कोमल पुत्र विनोद ने कोतवाली तालगांव पुलिस को पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसके चाचा शुभकरन 38 वर्ष मजदूरी करने थाना तालगांव के ग्राम न्यामूपुर विगत शुक्रवार को गए थे जहां से काम करने के बाद साइकिल से जीतामऊ बाजार जा रहे थे, लहरपुर बिस्वां मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट लहरपुर की तरफ से आ रहे एक अज्ञात चौपाहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल शुभकरन को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया यहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखीमपुर रेफर कर दिया गया हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, कोमल की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Feb 11 2024, 16:08

*मदारपुर एवं बस्ती पुरवा संपर्क मार्ग के अधूरा पड़े होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत 34 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे बाजार सरैया से मदारपुर एवं बस्ती पुरवा संपर्क मार्ग के अधूरा पड़े होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।

ज्ञातव्य है निर्माण खंड 4 के द्वारा उक्त संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है परंतु विभागीय उदासीनता एवं कार्यदाई संस्था के ढीले रवैये के कारण उक्त मार्ग पर पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है जिससे चलते आवागमन में व स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में उठानी पड़ रही है भारी परेशानी। क्षेत्र के ग्रामीण रामू वर्मा, धर्मेंद्र, मुकेश, मोहम्मद अली, सद्दाम खान, राधेश्याम, विक्रम, सुरेश, मोइनुद्दीन, उपेंद्र यादव आदि ने बताया कि उक्त मार्ग का निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है इसकी जानकारी के संबंध में कोई भी संकेत सूचक बोर्ड कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया है व मार्ग पर पत्थर डालकर अधूरा छोड़ दिया गया है ।

इस मार्ग पर जो मोड हैं उनको चौड़ा नहीं किया गया है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी व मार्ग अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और सड़क पर पड़े पत्थरों से आए दिन राहगीर व स्कूली बच्चे दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि, इस मार्ग से बाजार सरैया, मदारपुर, जमलापुर, बस्ती पुरवा ,दर्जीन पुरवा, खपुरा बरगदहा, दुर्गी पुरवा, गुलरी पुरवा व लहरपुर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इस संबंध में अवर अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि, कार्य का निर्माण विगत माह नवंबर में शुरू हुआ था और कार्य समाप्त की तिथि फरवरी मार्च है, संकेतक बोर्ड के संबंध में उन्होंने बताया कि बोर्ड बने गया है शीघ्र कार्य स्थल पर लगा दिया जाएगा उन्होंने बताया कि लगभग 30 मी मार्ग पर पत्थरों पर डस्ट नहीं डाली गई है जिसे शीघ्र ही डस्ट डलवा कर मार्ग को आवा गमन को सुगम बना दिया जाएगा।

Sitapur

Feb 10 2024, 20:57

*गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन, उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जा रहा प्रयास*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- शनिवार को अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के द्वारा ग्राम लालपुर में एक गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अरविंद दीक्षित अधिशाषी अध्यक्ष अवध शुगर मिल ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ने का अधिक उत्पादन हो इसलिए चीनी मिल लगातार प्रयासरत है, जिसके परिपेक्ष में किसानों को चीनी मिल द्वारा अनुदान पर एग्रो इनपुट एवं कृषि यंत्र जैसे ट्रेंच प्लांटर, कल्टीवेटर ,आर एम डी,स्प्रे मशीन इत्यादि दिए जा रहे हैं, जिन किसान भाइयों को इन यंत्रों की आवश्यकता है वह अपने क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं अधिकारियों से मिलकर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही साथ उन्होंने किसानों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जैसे ,पेडी प्रबंधन के बारे में अवगत कराया।

चीनी मिल से आए शरद सिंह अधिशाषी उपाध्यक्ष गन्ना ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, गांजरी क्षेत्र के किसान गन्ना उत्पादन में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आप लोग बसंतकालीन गन्ना बुवाई में प्रजाति को.15023 एवं को.0118 जोकि अच्छी प्रजातियां हैं। इन प्रजातियों की ही बुवाई कर अच्छा उत्पादन लेकर लाभ कमा सकते हैं, रोग ग्रसित प्रजाति को.0238 एवं को.पी.के.05191 ,अज्ञात प्रजाति जैसे ललिया की बुवाई कदापि न करें, बुवाई के समय सभी किसान भाई एस.एस.पी. एवं पोटाश एवं यूरिया, माइक्रोन्यूट्रींस का ही प्रयोग करें। गोष्ठी में प्रगतिशील किसान अशोक मिश्रा ने किसानो को कम्पोस्ट एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने के बारे मे जानकारी दी।

किसान गोष्ठी में उपस्थित उप महाप्रबंधक गन्ना मनोज निरवाल, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक विनीत शिशोदिया, गन्ना प्रबंधक नरेंद्र शर्मा व सहायक गन्ना प्रबंधक शिवकुमार पाल ,एवं वरिष्ठ गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी, शिवम गिरी सहायक गन्ना विकास अधिकारी, फील्ड सुपरवाइजर सरोज पाल ,सचिन मौर्य ,सौरभ वर्मा,अंकित, सुमित सिंह, चंद्रगुप्त मौर्य ,कुल्दीप यादव,समरजीत,सुभम त्रिपाठी व प्रगतिशील कृषक, सत्यप्रकाश मिश्रा,तीरथ राज वर्मा, महेंद्रदत्त मिश्रा संचालक ,रमाकांत वर्मा,सर्वेश तिवारी ,प्रेमसागर वर्मा ,रानू अवस्थी विनोद मौर्य सहित भारी संख्या में किसानों ने गोष्ठी में प्रतिभाग किया।

Sitapur

Feb 10 2024, 19:48

*बीजेपी का गांव चलो अभियानःघर-घर जाकर लोगों को दी जा रही केन्द्र और प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत बूथ 324 कोठीपुरवा शाहपुर में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जागरूक किया गया व सभी ग्रामीणों को पत्रक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अभियान में मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने सभी लोगों की समस्याओं को सुनकर उसे निस्तारण करने का प्रयास किया व उपस्थित लोगों को एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने का आग्रह किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाहपुर मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य, प्रवासी तरुण मिश्रा, जिला सहकारिता प्रकोष्ठ महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा, ग्राम संयोजक रामकुमार चौहान, ग्राम सचिव पुलकित कुमार, आलोक पांडेय, नीरज शुक्ला, जिला नीति शोध प्रमुख राम जी शुक्ल, वरुण कुमार बूथ समिति सदस्य व पन्ना प्रमुख उपस्थित थे।